हेलो दोस्तों, आपका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं, Technology Gyan(Hindi) Website पर | आज का जो हमारा टॉपिक है कि, कौन और किसे हम Hacker की संज्ञा दे सकते हैं, Ethical Hacker किसे कहते हैं ? और इसके अलावा आज हम अपने इस post में जानेंगे की Hackers कितने प्रकार के होते हैं ? क्या हम कभी hacker बन सकते हैं ? real hacker कौन होते हैं ?? जो आपके account को hacking tool की मदद से हैक कर लेते हैं , क्या वो होतें हैं real Hacker ? ये सारे questions के answers हम अपने इस post में देखेंगे |तो चलिए Start करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि, Who is the real Hacker ?
Who is the real hacker ?
हम लोगों को जो information मिली है वो 40 -50 % गलत है, जैसे हमारे दिमाग में hacker की एक virtual image बनी होती है, एक hacker की hacking journey बिल्कुल वैसी नहीं होती |हम समझते हैं कि Hacker बनने के लिए हमारे पास एक new series ka laptop, Kali linux Operating system या फिर और कोई OS जिससे hacking करना संभव हो, और ढेर सारे hacking tool जो हमें हमारे OS के साथ provide किये जाते हैं और वो सारे tools को use करना आना चाहिए और हम बन गए एक Hacker | वाह !! क्या बात है, Congratulations !! अरे भाई अगर इतना ही आसान होता तो दुनिया में हर दूसरा आदमी Hacker होता | चलिए समझते हैं कि मैं ऐसा क्यूँ बोल रहा हूँ, और इस बात में कितनी सच्चाई है |
किसे हम एक real और genuine Hacker बोल सकते हैं ??
इस paragraph को पढ़ने से पहले आप सभी से मैं ये बताना चाहता हूँ की सभी के points of view अलग होते हैं, इसलिए आज दुनिया भर में एक ही Topic की कई हज़ार मतलब होते है, और जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं, यह topic भी controversial issues से भरा हुआ है | पर कोई बात नहीं मेरे सारे points research पर आधारित है इसलिए उससे गलत ठहराना मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बराबर है | तो सबसे पहले बात करते हैं की real hacking line में अपना carrier बनाने के लिए आपको कौन-कौन से subjects का ज्ञान होना आवश्यक है |
Note – यहाँ पर subjects का मतलब आपके 10, 12 या फिर graduation level तक के subjects से बिल्कुल नहीं है |
आपको सबसे पहले और सबसे ज्यादा important subject, जिससे ज्यादातर लोग समझने और उसे पढ़ने से भागते हैं – Mathematics. जो आप maths पढ़ते हो मैं केवल उसकी ही बात नहीं कर रहा हूँ , वो maths तो आपके लिए basic है, जिसे पढ़ना भी आपके लिए मुश्किल बन जाता है | graduation level पर आपको applied mathematics सिखाई जाती है, जो Hacking का एक एक भाग है, अब आप सोचोगे की hacking का maths से क्या connection है, तो मैं आपको आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि maths ही एक ऐसा subject है जिससे आप किसी भी electrical, mechanical,कंप्यूटर electronics सभी फील्ड में अपना खुद का योगदान दे सकते हो | आप जितने भी scientist के बारे में जानते होगे वो सारे mathematician हैं और थे | और उन्ही के बनाये हुए hacking tools, computer components, micro robots, सब कुछ हम इस्तेमाल कर रहे हैं | ये सब कैसे मुमकिन हुआ केवल कुछ हैकिंग टूल सीख लेने से – जी बिल्कुल नहीं ! आप सोचते हो की आप लोगो के बने बनाये tools को use करके एक हैकर बन सकते हो तो ऐसा बिलकुल नहीं है, ये काम तो बिना पढ़ा-लिखा छोटा सा बच्चा भी कर सकता है थोड़ी सी ट्रेनिंग देने के बाद |
क्यूँ लोग कहते हैं की Hacking के लिए maths आना जरुरी नहीं है ?
बिलकुल सही !! मैंने कब बोला की किसी दूसरे के इंस्टाग्राम या फिर official वेबसाइट को हैक करने के लिए maths आना जरुरी है |अगर आप अपना १% दिमाग का इस्तेमाल करेंगे तो समझ जायेंगे की एक real hacker और दुसरों के tool पर पलने वाले के बीच क्या अंतर् है ? ऐसे तो मैं भी एक hacker हुआ मुझे भी दूसरे के tools को अच्छी तरीके से उसे करना आता है , मैं भी ढेर सारे attacks कर चुका हूँ – automated tool की मदद से | सच में – ये काफी आसान होता है, मेरे लिए तो बहुत ही | लेकिन मै तो अपने आप को .00000001% भी ये नहीं कह सकता की मैं Hacker हूँ | चलिए अब दूसरे subject की बात करते है की और कौन से subjects आना अनिवार्य है |
Computer Network – must know about
किसी भी algorithm को समझने के लिए जितना important हमारे लिए mathematics है, उतना ही जरुरी Computer network भी है – data transmission को समझने लिए | बहुत लोगो से आपको ये सुनने को मिलता है की Computer network जानना बहुत जरुरी है लेकिन बहुत कम ही लोगो से आपने सुना होगा की कंप्यूटर networks में कुछ topics ऐसे हैं जो आधे से ज्यादा computer networking को connect करते हैं | कंप्यूटर networking में आपने नेटवर्क लेयर के बारे में सुना होगा | Network Layers ही आपकी मदद करती है, data transit को समझने में, और उन पर शोध करने में | इन्ही layers की हेल्प से आपका data एक user machine से दूसरे user machine तक पहुँचता है, नेटवर्क का इस्तेमाल करके | अब वो network आपका लोकल भी हो सकता है, या फिर इंटरनेट भी हो सकता है, जिससे आज के समय में सबसे बड़ा नेटवर्क कहते हैं |तो चलिए अब हम जानते है की Hackers कितने type के होते हैं, कहने का मतलब यह है की उनको classify कैसे किया गया है |
Types of Hacker
अपने work के according hackers को कई भागों में रखा गया है | जिनमे से ये कुछ प्रमुख भाग हैं |
Black Hat hacker
Black Hat Hacker बिना आपकी अनुमति लिए आपकी वेबसाइट ,Computer System,Android Smartphone,फेसबुक इत्यादि के ID व Password अवैध तरीके से Gain कर लेते है
तथा उनमें रखी हुई जानकारी पर अपना अधिकार स्तापित कर लेते है। वह चाहे तो उनको डिलीट कर देता है या फिर ओनर से फिरौती की मांग करता है Black Hat Hacker बहुत ही जालिम होते है। ये दुसरो को नुकसान पहुचने में जरा भी नही हिचकते है।
White Hat Hacker
White Hat Hacker नैतिक तरीके से हैकिंग करते है। इस केटेगरी के hacker हमारे सिस्टम ,website तथा स्मार्टफोन को hack होने से सुरक्ष प्रदान करते है।इस प्रकार के Hacker system के owner से अनुमति लेते है तथा attacker से बचाने में हमारी मदद करते है white hat hacker हमारी website या सिस्टम की सेकुरिटी की जांच करके ये बताता है कि ये सिस्टम Sequre है या नही। weakness ढूंढता है और sequrity प्रदान करता है इसे ethical hacker भी कहा जाता है।
Grey Hat Hacker
Grey Hat Hacker वास्तव में असमंजस वाली स्थिति में रहते है। ये बिना permission के किसी के साथ खिलवाड़ भी कर सकते है या नही भी । वैसे तो यह अपनी स्किल को improve करने के लिए किसी के भी सिस्टम को हैक कर लेते है लेकिन ये कुछ नुकसान नही पहुचते है लेकिन इन्हें हुम् white hat हैकर भी नही कह सकते है और नही black hat hacker ।ये दोनों का combination होते है।
Mainly three types के Hacker होते हैं – इन्हे और भी छोटे-छोटे भागों में वर्गीकृत किया गया है |
Ethical Hacking
इस प्रकार की Hacking नैतिक कार्यो में कई जाती है इस Hacking में पहले ओनर की Permission ली जाती है hacker के द्वारा System में Weakness ढूंढ़ी जाती है और इन Weakness को दूर करने में Owner की मदद की जाती है।
Important points by hi.bittutech.com
- आप कभी भी ये ना सोचे की हमें hacker बनाना है , हमेशा ज्यादा से ज्यादा topics को clear करने की कोशिश करें जिससे आपको खुद ही एक हैकर का अनुभव होगा |
- automated tools का use करने के साथ-साथ अपने भी manual tools को develop करें जिससे आपकी skills में बढ़ोतरी होगी और confidence भी build होगा |
- mathematics को ज्यादा से ज्यादा पढ़े और questions को solve करने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें | हमेशा अलग-अलग books से study करें |
- केवल हैकर बनने में अपना समय ना लगाए, कोई अलग skill को भी develop करें जिससे आपको कहीं आसानी से जॉब मिल सके | आज के समय में बहुत सारे तरीके हैं पैसे कमाने के लिए – लेकिन केवल आप उसी का चुनाव करें जिसमे आपको interest आता हो |
- आप साइबर एक्सपर्ट भी बन सकते हैं , जो की आने वाले समय में सबसे ज्यादा माँग की जाने वाली जॉब है |
चलिए फिर आज के लिए इतना ही रखते हैं, हम मिलते है अपने अगले पोस्ट के साथ |
Visit it to my official site. – Bittu Tech (bit more technical)
Pingback: What is the Dark Web? How to access it? >>Technology Gyan(Hindi)